Signal App
![]() |
Signal App Icon |
Signal App:- भूमिका-प्रस्तावना
हैलो! दोस्तो! जैसा कि चर्चा में हैं और आप सबने सुना होगा। आजकल सब की जुबान पर एक नये मैंसेंजिंग एपलिकेशन Signal App की काफी चर्चा है। यह काफी वायरल हो रहा है। जब से व्हाट्सअप ने अपनी नई Privacy Policy घोषित की है। तब से ही सिग्नल ऐप की लोकप्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि देखने में आ रही हैं। और इसका कारण है। हमारी Online Security जिसकी उपेक्षा करना हमारे लिए काफी गंभीर हो सकता है। यही वजह हैं जो गोपनीयता को महत्वपूर्ण मानने के कारण सिग्नल ऐप लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो रहा हैं। तो आइए जानते हैं! Signal App के बारे में विस्तार से।
Signal App:- इतिहास
स्टार्टअप एवम् बैकग्राउण्ड
सिग्नल भी व्हाॅट्सअप की तरह ही एक मैंसेजिंग ऐप हैं। जो कि व्हाॅट्सअप की तरह ही End To End Encryption Massaging App हैै। सिग्नल सन् 2014 में लाॅन्च हुआ था। इसे एक साॅफ्टवेयर डवलपमेंट ग्रुप {OWS} ओपन व्हिस्पर सिस्टम द्वारा अपने दूसरे संस्करण के रूप में पेश किया था।
इस ग्रुप की स्थापना सन् 2010 में व्हिस्पर सिस्टम नाम से एक स्टार्टअप के तौर पर दो सह-संस्थापकों Mr{Moxie Marlinspike} एक {Security Researcher} एवम् एक {Roboticist} Mr{Stuart Anderson} ने मिलकर की थी। इसके तहत उन्होंनें सर्वप्रथम 2 Mobile Security Software Program बनाये। जिसमें से एक था Encrypted Texting Program {Text Secure} के नाम से और दूसरा था Encrypted Voice Calling App {Red Phone} के नाम से।
![]() |
Text Secure Icon |
![]() |
Red Phone Icon credit-- png tree |
साथ ही इन्होंनें डेटा के अन्य प्रकारों को Encrypt करने के लिए अन्य Products {Firewall & Tools} भी विकसित किये। ये सभी Mobile Security Software Program बीटा वर्जन में केवल Android के लिए ही उपलब्ध थे। जिसका मालिकाना हक पूर्णतया व्हिस्पर सिस्टम के पास था।
Signal App:- अधिग्रहण
सन् 2011नवम्बर में व्हिस्पर सिस्टम ने Declaration दिया कि टिवट्रर द्धारा उसका अधिग्रहण कर लिया गया हैं। ऐसा माना जाता है कि कंपनी द्वारा अधिग्रहण के तहत किये गये सौदे के बारे में वित्तीय शर्तों का कोई खुलासा नहीं किया गया था। हाँलाकि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई थी। और अधिग्रहण का उद्देश्य था। स्टार्टअप को अपनी सुरक्षा में सुधार करने में मदद करना।
लेकिन अधिग्रहण के थोडे समय बाद ही व्हिस्पर सिस्टम की {Red Phone} सेवा प्रयोग के लिए उपलब्ध नही थी। और इसके लिए स्टार्टअप को आलोचना का सामना भी करना पडा था। हाँलाकि बाद में टिवट्रर द्वारा GPLv3 लाइसेंस के अन्र्तगत Free & Open Source Software के तौर पर {Text Secure} को दिसम्बर 2011 में और {Red Phone} को जुलाई 2012 में पुन: जारी किया गया।
Signal App:- पुन: स्थापना
लेकिन कुछ समय बाद Marlinspike ने टिवट्रर छोड दिया। और उन्होंनें एक सहयोगी ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के तौर पर {OWS} ओपन व्हिस्पर सिस्टम की स्थापना की। जिसके अन्र्तगत उन्होंनें सन् 2013 जनवरी में {OWS} की वेबसाइट लाॅन्च की। ताकि वे {Text Secure} और {Red Phone} को और ज्यादा व निरन्तर विकसित कर सके।
सन् 2014 फरवरी में Marlinspike ने ओपन व्हिस्पर सिस्टम के तहत {Text Secure} का दूसरा संस्करण प्रस्तुत किया। जो कि End to End Encrypted Group Chat और Instant Messaging जैसी सुविधाओं से लैस था। इसके बाद ओपन व्हिस्पर सिस्टम ने सन् 2014 में ही जुलाई महीने में सिग्नल की प्रारंभिक रिलीज की घोषणा की। {Open Whisper Systems} का Plan था। सिगनल को {Text Secure} और {Read Phone} के Integrated Version के तौर पर ios Application पर लाॅन्च करना।
घोषणा के साथ ही ios Application के लिए जुलाई 2014 में {Read Phone} को और उसके बाद मार्च 2015 में {Text Secure} को Compatibility जोडा गया। और इस तरह सिग्नल एक Free और Easy Encrypted Voice Call & Messaging देने वाला पहला ios App बना।
आगे {Open Whisper Systems} का उद्देश्य था। सिग्नल को {Read Phone} और {Text Secure} के संयुक्त वर्जन के तौर पर Android पर पेश करना। और {OWS} ने यह कर दिखाया सन् 2015 नवम्बर में सिग्नल को Android के लिए लाॅन्च कर दिया गया। अब ये Android और ios App दोंनों पर उपलब्घ था। और इस तरह सिग्नल पूर्णतया अस्तित्व में आया। लेकिन अभी तक सिग्नल मोबाइल के लिए ही उपलब्घ था।
![]() |
Android Icon |
![]() |
ios Icon |
और एक महीने बाद ही ओपन व्हिस्पर सिस्टम ने कहा- कि सिग्नल को क्रोम के साथ लिंक किया जा सकता हैं। अत: अब सिग्नल डेस्कटाप पर भी उपलब्घ था। लेकिन फिलहाल इसे केवल Android Version के साथ ही जोडा जा सकता था। फिर {OWS} ने 26 सितम्बर 2016 को इसके ios Version की क्रोम के साथ लिंक होने की घोषणा की। और इसके बाद सन् 2017 मार्च में ओपन व्हिस्पर सिस्टम ने सिग्नल के Calling System को Upgrade करने के साथ ही Mobile App से Video Calling की Facility को भी जोडा।
लेकिन इसके बाद ओपन व्हिस्पर सिस्टम ने सन् 2017-31- अक्टूबर को Declaration दिया कि उन्होंनें सिग्नल लिंक को क्रोम से हटा दिया हैं। लेकिन यह विंडोज लाइनेक्स व मैकओएस वितरण के लिए जारी रहेगा। और इसके लिए {OWS} एक {Electron Framework} Based Standalone Desktop Client जारी करेगा।
Signal App:- वर्तमान
फरवरी 2018 में Marlinspike ने Brain Action {Whats App's Co-Founder} के साथ मिलकर सिग्नल फाउण्डेशन की स्थापना की। और नवम्बर 2019 से फरवरी 2020 के बीच सिग्नल I-pad के लिए उपलब्ध हुआ। जून 2020 मे सिग्नल ने एक नये फीचर को जोडा जिसमें उपयोगकर्ता अपने फोटो में चेहरे को धुंधला दिखा सकता था। सन् 2020 अगस्त-सितम्बर में सिग्नल में संदेश अनुरोंधों और डेस्कटाप पर Video Calling की सुविधा को जोडा गया।
सन् 2020 में ही अक्टूबर से दिसम्बर के बीच में दो नये फीचरों का समावेश किया गया। एक था ! Encrypted Group Chat System और दूसरा था ! Encrypted Group Voice Calling. इसके साथ ही सिग्नल अब अपने उन्नत स्वरूप में User केे Encrypted Verified Call & Massages भेजने की क्षमता के कारण काफी लेकप्रिय और सन् 2021 जनवरी से Google Play से Millions में Download किया जा रहा हैं।
Signal App:- वित पोषित एवम् अनुदान
ऐसा नही है कि सिग्नल फाउण्डेशन बनने के बाद ही यह एक गैर-लाभकारी संस्था है। वास्तव में यह शुरू से ही एक अनुदान पर आघारित संगठन के तौर कार्यरत हैं। इसका उदाहरण है। सन् 2014 मई में Marlinspike द्वारा की गई घोषणा। जिसमें उन्होंनें कहा- कि ओपन व्हिस्पर सिस्टम एक परियोजना है। और पैसा कमाना हमारा उद्देश्य नहीं हैं। लेकिन उस समय ओपन व्हिस्पर सिस्टम एक गैर-लाभकारी साॅफ्टवेयर समूह के तौर पर ही जाना जाता था। एक संस्था के तौर पर नही।
सन् 2013 से 2016 तक ओपन व्हिस्पर सिस्टम को विभिन्न संस्थाओं द्वारा वित पोषित किया गया था। जो इस प्रकार हैं।
{The Shuttle worth Foundation} {The Knight Foundation} {Open Technology Fund}
ओपन व्हिस्पर सिस्टम को शुरू से ही विकास और परामर्श हेतु एक राजकोषीय प्रायोजक के तौर पर Press Foundation द्वारा Funded किया जा रहा था। जब तक सिग्नल फाउण्डेशन एक गैर-लाभकारी संस्था के तौर पर स्थापित नही हो गया।
Signal App:- गठबंधन और निवेश
सन् 2018-21-फरवरी को Marlinspike ने Brain Action {Whats App's Co-Founder} के साथ Collaboration किया। और सिग्नल को एक सर्वसुलभ एवम् सर्वव्यापी संचार सुविधा के तौर पर गति प्रदान करने के लिए व्यापक समर्थन देने हेतु एक गैर-लाभकारी संगठन सिग्नल टेक्नोलाॅजी फाउण्डेशन और एक सहयोगी {Signal Messenger LLC} बनाने की घोषणा की। फाउण्डेशन को शुरू करने के लिए Brain Action ने 50 मिलियन डाॅलर का निवेश किया। यह एक तरह का ऋण था। और यह सन् 2018 दिसम्बर तक लगभग दोगुना हो चुका था। जिसे सन् 2068 में चुकाया जाना था।
![]() |
Signal Messenger Icon |
सन् 2021 जनवरी में Tech-Billionaire Elon-Mask ने सिग्नल ऐप के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए Tweet किया कि Use Signal और कहा- कि अतीत में उन्होंनें सिग्नल को आर्थिक समर्थन दिया है आगे बढने में। और भविष्य में भी वे ऐसा करते रहेंगें।
Signal App:- कार्यप्रणाली
सिग्नल ऐप सिग्नल फाॅउण्डेशन और सिग्नल LLC द्वारा विकसित एक End to End Encrypted Massaging Service हैं। यह I-Phone, I-pad, Windows, Android, Mac, ios & Linux सभी पर उपलब्घ हैं। इसके द्वारा Single & Group में Chat, Voice & Video Call किये जा सकते हैं। इसके द्वारा Files, Photo & Video आदि भी शेयर कर सकते है। साथ ही इसे Android में Default Massaging App के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिग्नल एक Free & Open सोर्स Software हैं। जो कि Free Software Licence के अन्तर्गत GitHub पर Available है। इसका सर्वर कोड AGPLv3 Licence के अन्तर्गत और ग्राहक GPLv3 Licence के अन्तर्गत Registered हैं। जो कि TLC द्वारा संरक्षित हैं।
सिग्नल को यूज करने के लिए जरूरत होती है। एक फोन नंबर की। यह फोन नंबर एक Landline or VoIP Number भी हो सकता हैं। फोन नंबर के द्वारा सिग्नल यूजर की Identity को Verify करता हैं। जिसमें Password, Finger-Print & QR Code शामिल हैं। इसके अलावा सिग्नल डिफाॅल्ट रूप से आपकी Phone-Book को एक्सेस करता हैं। जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपके Contact में से कौन सिग्नल पर है और कौन नहीं।
एक नंबर के द्वारा एक मोबाईल डिवाइस पर ही सिग्नल को यूज किया जा सकता हैं। सिग्नल का कहना हैं- कि सर्वर पर किसी भी तरह की Log-Details नहीं रखी जाती कि किसी ने किसी से कब सपंर्क किया। साथ ही सिग्नल में एक अन्य विकल्प भी होता है। रिले-काॅल का। जिसमें यूजर अपने IP Address को बताये बिना काॅल कर सकता हैं। इसमें काॅल सिग्नल के सर्वर द्वारा की जाती है। हाँलाकि सिग्नल सभी के लिए इसे आवश्यक नही मानता। और पहचान को सुरक्षित रखने के लिए सिग्नल यूजर को अपनी फोटो को धुंधला करने की सुविधा प्रदान करता है।
सिग्नल पर सभी संदेशों को सिग्नल प्रोटोकोल के तहत संचालित किया जाता हैं। तथा यह संदेशों को बैकअप से बाहर रखता हैं। सिग्नल में सभी संदेशों को यूजर Single & Group में दोंनों तरह से समान रूप से मैनेज कर सकता हैं। Group में आप किसी को जोड सकते हैं और किसी ग्रुप को छोड भी सकते हैं।
इसमें टाईपिंग इन्डिकेटर को On-Off करने का विकल्प भी यूजर को मिलता हैं। साथ ही यूजर अपने सभी प्राप्त संदेशों को पढने के लिए Read-Indicator को भी On-Off कर सकता हैं। जिससे कोई अन्य व्यक्ति पढते समय आपके संदेशों देख नही सके। सभी संदेश Encrypted होते हैं और यूजर के डिवाइस पर ही संग्रहीत रहते हैं। खुद सिग्नल या अन्य कोई उन्हें एक्सेस नही कर सकता।
क्योंकि एक्सेस करने के लिए उसी डिवाइस की आवश्यकता होगी जिस पर संदेश Send & Receive किये गये हैै। सिग्नल में संदेशों को पढने के बाद उन्हें एक निश्चित समय अन्तराल में स्वत: ही हटाने के लिए टाइमर की सुविधा भी उपलब्ध हैं। टाइमर यूजर खुद सेट कर सकते है। इसके अलावा यूजर Android पर सिग्नल को अपने डिफाॅल्ट SMS के तौर पर भी यूज कर सकते हैंे। जिससे यूजर अपने सभी SMS भी Encrypted रूप से Send & Receive सकते है।
Signal App:- डेटा
Signal की टैग लाइन है:- { Say Hello To Privacy} और यह बात सिग्नल की गोपनीयता नीति में दिखाई देती हैं। जिसके अनुसार सिग्नल यूजर की कोई भी Important जानकारी एकत्रित या सेव नही करता। जैसे- आपका IP Address, Contact & Device's Details, Cookies, Location & Bank-Transactions आदि।
डेटा के तौर पर सिग्नल यूजर का केवल फोन नंबर ही सेव करता है। और User Account बनाने के लिए कुछ अन्य जानकारीए जिसमें Password, Photo & Profile Name आदि शामिल हैं। जो User Account बनाने और संचालित करने के लिए आवश्यक होती हैं। और पूरी तरह से Encrypted होती हैं। एवम् सिग्नल इन्हें अन्य किसी भी तीसरे पक्ष से न तो साझा करता है और न ही सिग्नल यूजर डेटा के बेचान और मुद्रीकरण का कार्य करता है।
Signal App:- आत्मवलोकन एवम् स्वविचार
Dear Friends ! यह है सिग्नल के बारे में संक्षिप्त और बेसिक जानकारी। जिसे इस लेख के द्वारा आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं। जैसे कि- सिग्नल ऐप क्या है ? कैसे बना ? कैसे काम करता है ? इसके फाॅउण्डर कौन है ? आदि कुछ बेसिक जानकारी देने का यह एक छोटा सा प्रयास इस लेख में किया गया है। यह लेख इस सिग्नल ऐप को यूज करने के पक्ष-विपक्ष या उपयोगी-अनुपयोगी होने के बारे में किसी भी तरह की कोई राय जाहिर नही करता है। और ना ही अन्य किसी और ऐप के साथ इसकी तुलना के बारे में कोई बात करता है। इस लेख में आपको सिग्नल ऐप के बारे में संक्षिप्त जानकारी और परिचय दिया गया है। इसके उपयोग और अनुपयोग के बारे में निर्णय आपका खुद का है।
Thanks For Visit Page
Also Read Other Pages:- Affiliate Products Tips & Tricks
Follow us on:-
All Images Are Symbolic. These Are Assembled Here Only For Understand The Story Better & Clearly. So That ! We Have Relate With The Story Properly. Thanks for Visit Our PAGE.
Disclaimer:- इस लेख में प्रस्तुत की गई सभी जानकारीयाँ न्यूज एवम इन्टरनेट पर आघारित है।